Reported By: Ravi Sisodiya
,People stuck in the elevator Video Viral
इंदौर। People stuck in the elevator Video Viral : मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है जहां इंदौर के स्कीम नंबर 140 सनशाइन बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर लिफ्ट में 8 लोग फंस गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि दसवीं मंजिल से नीचे आने के दौरान पांचवी मंजिल पर अचानक लिफ्ट रुक गई। लोग काफी देर तक मदद मांगते रहे जिसके बाद लोग खुद लिफ्ट खोलकर बाहर आए। बता दें कि बिल्डिंग में ना गार्ड और ना ही लिफ्ट मैन था। बड़ी मुश्किल से लोगों की जान बची है।