48 घंटे से लापता है 8वीं कक्षा का छात्र, एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन, की ये मांग

8th class student missing : शहर में स्कूल जाने के लिए निकले 8वी के छात्र का शीतला माता मंदिर के पास से अपहरण हो गया। 48 घंटे गुजर जाने के बाद

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 09:17 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 09:17 PM IST

ग्वालियर : 8th class student missing : शहर में स्कूल जाने के लिए निकले 8वी के छात्र का शीतला माता मंदिर के पास से अपहरण हो गया। 48 घंटे गुजर जाने के बाद से उसकी लोकेशन जनकगंज और गिरवाई क्षेत्र की मिल रही है। लेकिन पुलिस लोकेशन मिलने के बाद भी छात्र तक नहीं पहुंच पाई है। छात्र के साथ कोई अनहोनी ना हो उसे लेकर परिजन और समाज के लोगों ने एसपी को आवेदन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने परिजन और समाज के लोगों को छात्र को जल्द तलाश कर ढूंढ कर लाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : तबादलों का दौर जारी! प्रदेश में हुए 5 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची

31 जनवरी से गायब है छात्र

8th class student missing : दरअसल आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर में रहने वाला जंडेल सिंह गुर्जर का 14 साल का बेटा सचिन गुर्जर 8वीं का छात्र है। 31 जनवरी की सुबह स्कूल जाने के लिए छात्र घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने स्कूल और रिश्तेदारों तक उसकी छानबीन की। लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन थक हार कर तत्काल पुलिस थाने पहुंचे और उसकी रिपोर्ट की।

यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, दहशत में आए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर 

पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को दिया आश्वासन

8th class student missing : पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की पर 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। लेकिन 48 घंटे से उसकी लोकेशन जनकगंज और गिरवाई क्षेत्र की पुलिस को मिल रही है। इसे लेकर आज परिजन और गुर्जर समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने छात्र के साथ कोई अनहोनी ना हो उसे लेकर जल्द से जल्द छात्रों को तलाश करने की मांग की है। वही पुलिस अधिकारियों ने परिजनों समाज के लोगों को छात्र को जल्द ढूंढकर लाने का आश्वासन दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें