Gwalior Hotel Viral Video: होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना

Gwalior Hotel Viral Video: होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना

Gwalior Hotel Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में युवकों ने पार की हदें,
  • कॉलोनीवासियों ने सिखाया सबक
  • रोज़ाना झगड़े से परेशान लोग

ग्वालियर: Gwalior Hotel Viral Video:   ग्वालियर की एक पॉश कॉलोनी में संचालित होटल के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे दो युवकों को रोकना स्थानीय महिलाओं को महंगा पड़ गया। शराब के नशे में धुत युवकों से महिलाओं का विवाद हो गया। महिलाओं से अभद्रता होता देख कॉलोनीवासियों ने दोनों युवकों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

होटल के बाहर गाली-गलौज पड़ा भारी! (Gwalior Hotel News)

Gwalior Hotel Viral Video:   कॉलोनीवासियों का आरोप है कि होटल में आए दिन अवैध गतिविधियां होती रहती हैं। शराबखोरी, गाली-गलौज और झगड़े यहां आम बात हो गई है, जिससे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण परिवारों, विशेषकर महिलाओं, में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित पॉश कॉलोनी महेश नगर में होटल “इन पैलेस” संचालित है। बुधवार देर रात होटल में ठहरे कुछ लोगों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। दो युवक होटल के बाहर गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर रहे थे।

कॉलोनी वालों ने शराबी युवकों को कूटा (Gwalior hotel dispute)

Gwalior Hotel Viral Video: होटल के सामने रहने वाली महिला माला शर्मा ने कॉलोनी की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर युवकों को गाली-गलौज और हंगामा करने से मना किया। इस पर शराब के नशे में चूर दोनों युवक महिलाओं से मारपीट पर उतर आए। यह देखकर महिलाओं के परिजन और कॉलोनी के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे युवकों की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही कॉलोनीवासियों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोग भी थाने पहुंचे और विवाद का सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए दोनों युवकों और होटल संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

CCTV फुटेज आया सामने (Gwalior women harassment case)

Gwalior Hotel Viral Video:  शिकायत में बताया गया कि रिहायशी क्षेत्र के बीच होटल संचालित होने के कारण पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। आरोप है कि होटल प्रबंधन द्वारा आगंतुकों की गतिविधियों पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा जाता, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि होटल में चल रही संदिग्ध गतिविधियों का बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर मानसिक प्रभाव पड़ रहा है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और होटल संचालन को लेकर भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

"Gwalior hotel dispute" में महिलाओं से अभद्रता का मामला कैसे सामने आया?

यह मामला ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित महेश नगर की एक पॉश कॉलोनी में सामने आया, जहां होटल के बाहर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे युवकों को रोकने पर महिलाओं से अभद्रता और मारपीट की गई।

"Gwalior hotel dispute" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया, मेडिकल परीक्षण कराया और होटल संचालन को लेकर भी कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

"Gwalior hotel dispute" को लेकर स्थानीय लोगों की मुख्य शिकायत क्या है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में होटल संचालन से अवैध गतिविधियां, शराबखोरी और झगड़े बढ़ रहे हैं, जिससे महिलाओं और परिवारों की सुरक्षा पर खतरा है।