Reported By: Manoj Jaiswal
,Sidhi Viral Video | Photo Credit: IBC24
सीधी: Sidhi Viral Video जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पैपखरा में पिछले दो दिनों से ग्रामीणों को परेशान कर रहा एक विशाल पाइथन आखिरकार सोमवार को वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। लगभग 5 फीट लंबा यह अजगर कई दिनों से गांव में आतंक का कारण बना हुआ था। रामु कोल के घर में घुसा यह विशालकाय सांप अब तक गांव की करीब 50 मुर्गियों को निगल चुका था।
Sidhi News गांव के लोगों ने शनिवार को पहली बार इसे प्रशांत कोल के घर के आसपास देखा था, जिसके बाद से यह इधर-उधर छिपता रहा। लेकिन जब मुर्गियों का लगातार गायब होना शुरू हुआ तो लोगों को शक हुआ कि कहीं कोई बड़ा जानवर गांव में घुसा है। सोमवार दोपहर 2 बजे यह रामु कोल के घर के अंदर मिला, जहां से वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक इसका रेस्क्यू किया।
वनपाल पंकज मिश्रा ने बताया कि यह पाइथन जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने से पांच गुना बड़े जीव को भी निगलने की क्षमता रखता है। यही वजह है कि यह बच्चों, पालतू जानवरों और घरेलू पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रेस्क्यू के दौरान इस पाइथन ने एक जिंदा मुर्गी को अपने पेट से वापस उगल दिया, जिससे साफ हुआ कि यह पिछले कुछ दिनों से गांव में ही सक्रिय था।
ग्रामीणों की सूझबूझ और वन विभाग की तत्परता से यह हादसा टल गया। वनपाल ने बताया कि इस तरह के जीव अगर किसी को दिखें, तो तुरंत वन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दें ताकि जानमाल का नुकसान रोका जा सके। रेस्क्यू के बाद पाइथन को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार व्यक्त किया।