Shivraj Cabinet decision
Shivraj cabinate baithak: भोपाल। आज मध्य प्रदेश के भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे। साथ हीं उन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक के दोरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी भी मिलेगी। आज की बैठक में मध्य प्रदेश सरकार लाड़लियों को कॉलेज में प्रवेश करते ही 12,500 रुपए देगी। डिग्री लेते समय और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतिम साल में पहुंचते ही 12 हजार 500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करेगी। यानी लाड़लियों को कॉलेज पीरियड में 25 हजार रुपए मिल जाएंगे। सरकार यह राशि इसलिए देगी, ताकि लड़कियां उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित हो। इससे संबंधित प्रस्ताव आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। दरअसल, अभी लाड़ली के 21 साल की उम्र पूरी करते हुए 1 लाख रुपए देने का प्रावधान है। माध्यमिक शिक्षा के दौरान 18 हजार रुपए दिए जाते हैं। कॉलेज के 25 हजार रुपए और मिलने से यह राशि 1 लाख 43 हजार रुपए हो जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- अब चलेगा ‘खाने को बोले ना….ना…’ अभियान, कलेक्टर ने दिए निर्देश, पालन करने होंगे ये जरुरी नियम
Shivraj cabinate baithak: इसके अलावा कैबिनेट में एक और प्रस्ताव भी लाया जाएगा जिसमें लीज की जमीनों पर किराया लेने की तैयारी है। इसके अलावा कैबिनेट में एक अन्य प्रस्ताव भी आया। सरकार लीज पर दी गई जमीनों पर किराया लेने की तैयारी कर रही है। इसमें एक साल के पट्टे पर किराया 500 रुपए तय किया जाना प्रस्तावित है। तीन साल की जमीन के पट्टे पर बाजार मूल्य का 5 फीसदी किराया लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव भी आएंगे जिसमें बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत 1 से 50 लाख रुपए, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 1 से 10 लाख और मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना लागू किए जाने के बारे में चर्चा की जाएगी। होमगार्ड जवानों के बाध्यकाल ऑफ में विसंगति समाप्त किए जाने के लिए मप्र होमगार्ड नियम 2016 में संशोधन किए जाने बारे में। साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए 950 अतिरिक्त स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों को होमगार्ड से एसडीईआरएफ में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किए जाने के संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें