Khargone Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, वायरल हुआ घटना का वीडियो

Khargone Road Accident News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक तेज रफ़्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 10:18 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 10:18 AM IST

Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • खरगोन जिले में एक तेज रफ़्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी।
  • हादसे में महिला की मौत हो गई है।
  • घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

खरगोन: Khargone Road Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से रैश ड्राइविंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां आए दिन लोग लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए कई लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आए दिन रैश ड्राइविंग के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2025 Date: इस दिन से हो रही है सावन माह की शुरुआत, जानें क्या है सावन सोमवार की तिथियां और पूजन विधि 

वायरल हुआ घटना का वीडियो

Khargone Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बड़वाह थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर हाइवे का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक महिला गुजरात से ओंकारेश्वर घूमने आई थी। महिला को कुचलने के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं महिला को कुचलने की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।