Reported By: AMIT VARMA
,Fire in Dhar Haat Bazaar | Photo Credit: IBC24
धार: Fire in Dhar Haat Bazaar बस कुछ ही दिन बाद दिवाली आने वाली है, जिसको लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। सुबह से लेकर देर रात तक शॉपिंग करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं पटाखा दुकानों में भी जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच दिवाली से पहले मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटाखा दुकानों में भीषण आग लग गई है। जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मची हुई है।
Fire in Dhar Haat Bazaar मिली जानकारी के अनुसार, घटना गंधवानी थाना क्षेत्र के बिल्दा गांव का है। दरअसल, आज बिल्दा गांव में सप्ताहिक बाजार लगा था। जिसकी वजह से हजारों के तदात में लोग दिवाली की खरीदी करने पहुंचे हुए थे। इसी बीच अचानक एक पटाखा दुकान में आग लग गई। एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि लगभग 10 दुकान और एक मकान को भी चपेट में ले लिया है। साथ ही कई लोगों की घायल होने की भी खबर सामने आई है।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। छोटे व्यापारी की दुकानों में भी आग अपनी चपेट में ले ली है। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी और दमकल की टीम मौके पर पहुंची चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बिल्दा गांव जोकि आदिवासी क्षेत्र है। यहां आज सप्ताहिक बाजार लगा था। सामने दिवाली होने की वजह से आज हाट बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। लेकिन इसी बीच एक पटाखा दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लोग इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाए। फिलहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।
PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार?