Reported By: Anshul Mukati
,Raipur Crime News
इंदौर। Indore Latest News : इंदौर में कलेक्टर के द्वारा मिलावट करने वालो पर सख्ती के निर्देश दिए गए है। इंदौर में बाहर से आने वाले मावे के सैंपल फ़ैल होने के बाद अब प्रशासन इस मामले में सख्ती दिखा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर इंदौर में खाद्य सामग्री बनाने वाले कारखानों सहित मिठाई की दुकानों पर खास चेकिन की जा रही है।
इंदौर में कुछ दिन पहले ग्वालियर मुरैना से आयी बस में मिलावटी मावा इंदौर आया था। इस मावे के सैंपल खाद्य विभाग के द्वारा लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट में मावे में मिलावट मिलने के बाद अब इसे नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में खाद्य सामग्री को लेकर सख्ती की बात कही है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की चंद पैसे के लालच में आम जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वालो पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। शहर में लगातार फ़ूड डिपार्टमेंट मिलावटी मिठाई और नमकीन की जांच के लिए सैंपल ले रहा है।