hoardings and boards will now be installed in Hindi
cm shivraj changed social media profile photo :भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया की डीपी और बैनर फोटो में किया बदलाव। सीएम ने सोशल मीडिया पर श्री महाकाल लोक के लोगो की लगाई प्रोफाइल और कवर फोटो। जिसके बाद सोशल मीडिया में लगातार डीपी बदलने की लगी होड़। अभी तक कई मंत्री और विधायकों ने बदली फोटो। इस दौरान सीएम ने देश और प्रदेशवासियों से श्री महाकाल लोक का डीपी लगाने की भी अपील की। जिससे इस अभूतपूर्व कार्य का संपूर्ण विश्व साक्षी बने। 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण।