Alirajpur News: महिला विधायक ने की BJP सरकार के मंत्री की थाने में शिकायत, गंभीर आरोप लगाकर सीएम से कैबिनेट से हटाने की मांग

Alirajpur news: अलीराजपुर में जोबट से काँग्रेस विधायक सेना पटेल ने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पर उनकी छवि ख़राब करने और जानबूझकर बेबुनियाद आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है।

Alirajpur News: महिला विधायक ने की BJP सरकार के मंत्री की थाने में शिकायत, गंभीर आरोप लगाकर सीएम से कैबिनेट से हटाने की मांग
Modified Date: September 27, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: September 27, 2025 10:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस विधायक पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
  • पोस्ट वायरल किए जाने के बाद मामले ने पकड़ा तूल 
  • मंत्री पर शराब तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप

अलीराजपुर: Alirajpur News, अलीराजपुर में जोबट से काँग्रेस विधायक सेना पटेल ने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पर उनकी छवि ख़राब करने और जानबूझकर बेबुनियाद आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है। विधायक ने अपने वकील और कई समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुँच कर यह आवेदन दिया।

कांग्रेस विधायक पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

दरअसल, पूरा मामला 24 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या से जुड़ा है, जिसमें हत्या के आरोपी जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनमे से एक कांग्रेस विधायक का भतीजा बताया जा रहा है। मंत्री नागरसिंह चौहान ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। जिसमें कांग्रेस विधायक को अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कई अन्य गंभीर आरोप लगाये थे।

पोस्ट वायरल किए जाने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

नागरसिंह चौहान और उनके समर्थकों द्वारा पोस्ट वायरल किए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और विधायक सेना पटेल उनके पति महेश पटेल ने कोतवाली थाने में आवेदन देते हुए मंत्री और उनके भाई सहित अन्य समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं मीडिया से चर्चा में दौरान विधायक ने मंत्री को आरोप सिद्ध करने की चेतावनी देते हुए कोर्ट में मानहानि का दावा करने की भी बात कही।

 ⁠

मंत्री पर शराब तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप

वहीं विधायक के पति और आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने मीडिया के समक्ष मंत्री और उनके परिवार पर शराब तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से नागरसिंह चौहान को मंत्री पद से हटाने की भी मांग की।

आपको बता दें कि 24 सितंबर की रात को कुछ युवकों ने पैसों के लेन-देन के विवाद में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी मृतक युवक को जिला अस्पताल परिसर में छोड़ कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के बाद कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

read more: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद के जीवन पर रजत बेदी: मैं नहीं चाहता कि यह समय चला जाए

read more:  भारत जीवनशैली से उपजी हृदय संबंधी समस्याओं के ‘टाइम बम’ का सामना कर रहा : विशेषज्ञ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com