Reported By: Vaibhav Sharma
,अलीराजपुर: Alirajpur News, अलीराजपुर में जोबट से काँग्रेस विधायक सेना पटेल ने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पर उनकी छवि ख़राब करने और जानबूझकर बेबुनियाद आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है। विधायक ने अपने वकील और कई समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुँच कर यह आवेदन दिया।
दरअसल, पूरा मामला 24 सितंबर को हुई एक युवक की हत्या से जुड़ा है, जिसमें हत्या के आरोपी जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनमे से एक कांग्रेस विधायक का भतीजा बताया जा रहा है। मंत्री नागरसिंह चौहान ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। जिसमें कांग्रेस विधायक को अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कई अन्य गंभीर आरोप लगाये थे।
नागरसिंह चौहान और उनके समर्थकों द्वारा पोस्ट वायरल किए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और विधायक सेना पटेल उनके पति महेश पटेल ने कोतवाली थाने में आवेदन देते हुए मंत्री और उनके भाई सहित अन्य समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इतना ही नहीं मीडिया से चर्चा में दौरान विधायक ने मंत्री को आरोप सिद्ध करने की चेतावनी देते हुए कोर्ट में मानहानि का दावा करने की भी बात कही।
वहीं विधायक के पति और आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने मीडिया के समक्ष मंत्री और उनके परिवार पर शराब तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से नागरसिंह चौहान को मंत्री पद से हटाने की भी मांग की।
आपको बता दें कि 24 सितंबर की रात को कुछ युवकों ने पैसों के लेन-देन के विवाद में एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी मृतक युवक को जिला अस्पताल परिसर में छोड़ कर फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के बाद कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
read more: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद के जीवन पर रजत बेदी: मैं नहीं चाहता कि यह समय चला जाए
read more: भारत जीवनशैली से उपजी हृदय संबंधी समस्याओं के ‘टाइम बम’ का सामना कर रहा : विशेषज्ञ