LIVE : शबरी जयंती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में सीएम कर रहे जनता को संबोधित, यहां देखें लाइव कार्यक्रम
Amit Shah arrived to participate in Kol tribe Mahakumbh: सीएम शिवराज सिंह ने जय श्री राम के नारों के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया।
amit-shah-arrived-to-participate-in-kol-tribe-mahakumbh
Amit Shah arrived to participate in Kol tribe Mahakumbh : सतना। इस साल प्रदेश में विस चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश ही नहीं दिल्ली से भी प्रदेश में तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक सभी लोग मप्र में नजरें टिकाय हुए हैं। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मप्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सबसे पहले अमित शाह खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वह मैहर पहुंचकर माता शारदा का दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद अमित शाह सतना पहुंचे जहां कोल जनजाति का महाकुंभ हो रहा है।
Amit Shah arrived to participate in Kol tribe Mahakumbh : अमित शाह सतना में शबरी जयंती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में एक लाख आदिवासियों के शामिल होने का अनुमान है। शाह इसके अलावा 550 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे।
शबरी जयंती पर कोल जनजाति महाकुंभ में सीएम शिवराज का संबोधन
सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह ने जय श्री राम के नारों के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया। सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करने से पहले सभी शबरी जयंती पर मां शबरी और भगवान राम की रामायण में विदित कहानी का बखान किया। सीएम ने कहा कि देश को सशक्त देश, भ्रष्टाचार मुक्त देश, गरीबों की चिंता और हमारे देश के भांजे भांजियों, माताओं को नई राह दिखाने और उनका चिंताओं को सहारा देने के लिए देश में मोदी सरकार के साथ उनकी ताकत बनकर केंद्रीय अमित शाह और बीजेपी सरकार देश में आई। सीएम ने कहा कि पहले जब जबलपुर में अमित शाह आए थे जब 14 घोषणाएं की थी और वह सभी घोषणाएं पूरी की।
‘कोल जनजाति महाकुंभ’। #KolMahaKumbhMP #Satna https://t.co/UCZl0RUjxf
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 24, 2023

Facebook



