इस दिन आएगी पीएम आवास योजना की राशि, 3 लाख 69 हजार नए हितग्राहियों के बैंक खातों में सीएम करेंगे ट्रांसफर

इस दिन आएगी पीएम आवास योजना की राशि, सीएम करेंगे ट्रांसफरः amount of PM Awas Yojana will be released on January 28

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपालः amount of PM Awas Yojana will be released  प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए राहत की खबर है। एमपी में योजना के तहत 3 लाख 69 हजार नए हितग्राहियों के बैंक खातों में 28 जनवरी को राशि ट्रांसफर की जाएगी। ये राशि सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्रांसफर करेंगे।

CLICK TO JOIN GROUP>https://chat.whatsapp.com/DqF1sABHgf78eOSEoApj32

amount of PM Awas Yojana will be released  योजना को लेकर अफसरों ने बताया कि एमपी में वर्ष 2021-22 में विभिन्न् जिलों के लिए निर्धारित लक्ष्य चार लाख 20 हजार में से 3 लाख 69 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और साल 2016-17 से 2021-22 तक 30 लाख 59 हजार में से 22 लाख 68 हजार से ज्यादा हितग्राहियों के आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।

Read more :  Constable Recruitment 2022: कॉन्स्टेबल के 2700 पदों पर भर्ती, 63 हजार से ज्यादा सैलरी, जल्द करें आवेदन 

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर परिवारों, कच्चे और जर्जर मकानों में रह रहे परिवारों को 2024 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।