Arun Yadav on Nursing Scams
Arun Yadav arrived with sticks in public anger march : सागर। आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा पहुंची जनाक्रोश यात्रा के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव लाठी लेकर पहुँचे और सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा डंडा साथ मे रखो और इसमें ही झंडा लगाओ। डरने की जरूरत नही है,जब डंडे की जरूरत समझ मे आय तो इसका उपयोग करने से नही चूकना।
Arun Yadav arrived with sticks in public anger march : दरअसल सुरखी विधायक और मंत्री गोविंद राजपूत पर कांग्रेसियों को प्रताड़ित किये जाने के आरोपो पर अरुण यादव बोल रहे थे। अरुण यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबका हिसाब होगा। मैं डंडे में तेल पिला कर साथ मे लाया हूँ और आप सब के पास भी डंडे है इसलिए अब किसी मंत्री से डरने की जरूरत नही है।
मप्र कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सभा को संबोधित किया और भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था और आतंक फैलाने के आरोप लगाते हुए घेरा। सुरजेवाला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका किसी भी व्यक्ति को यदि भाजपा सरकार ने प्रताड़ित किया तो कांग्रेस की सरकार आने पर पहली ही केबीनेट बैठक में फैसला कर इन नेताओं को जेल भेजने का काम करेंगे।