MP Congress Candidates First List Update : कांग्रेस पार्टी ज्यादातर युवाओं को देगी टिकट? राज्यसभा सांसद का बड़ा दावा

MP Congress Candidates First List Update: तन्खा ने कहा कि उन्होने कांग्रेस पार्टी से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग की है।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 06:26 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 06:26 PM IST

MP Congress 1st List

MP Congress Candidates First List Update : जबलपुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एक बड़ा दावा किया है। तन्खा ने कहा कि मध्यप्रदेश में आईबी यानि इंटैलिजैंस ब्यूरो ने चुनाव में बीजेपी की हार की रिपोर्ट दी थी और इसी रिपोर्ट से डरकर भाजपा ने अपने सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

MP Congress Candidates First List Update : तन्खा ने कहा कि आईबी की नेगेटिव रिपोर्ट की जानकारी खुद एक सीनियर आईपीएस ने उन्हें ऑफ द रिकॉर्ड दी है। विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा ने अपने सांसदों के रुप में बुजुर्गों की फौज चुनाव मैदान में उतार दी है लेकिन वो भूल गई कि भारत युवाओं का देश है जहां 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की है।

read more : Ujjain Rape Case: पकड़ा गया मासूम से हैवानियत करने वाला हैवान, सांसद तन्खा बोले- ऐसे समाज में रहकर मैं शर्म में डूब गया 

तन्खा ने कहा कि उन्होने कांग्रेस पार्टी से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की मांग की है और उन्हें यकीन है कि कांग्रेस के युवा प्रत्याशी बीजेपी के बुजुर्गों को बुरी तरह चुनाव हरा देंगे। तन्खा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम नए मध्यप्रदेश की कल्पना कर रहे हैं बूढे मध्यप्रदेश की नहीं।

 

तन्खा ने कहा कि बीजेपी की दूसरी सूची विचित्र है जिसमें उसकी पार्टी में ही बहस होगी। तन्खा ने चुनाव ना लड़ने की इच्छा के कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा कि बाकी सांसदों का भी यही हाल है लेकिन वो कुछ नहीं कह पा रहे हैं और वो मानते हैं कि बीजपी ने अपने सीनियर नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारकर उनके साथ अन्याय किया है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक