Reported By: Santosh Sharma
,Ashoknagar Latest Crime News
This browser does not support the video element.
अशोकनगर: मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के बाद कानून व्यवस्था में सुधार के लाख दावे किये जा रहे हैं। गुंडा, बदमाश तत्वों पर सख्ती की बात कही जा रही हैं। खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरते जाने की बात कही जा रही लेकिन प्रदेश के अशोकनगर जिले में सामने आये मारपीट, रेप और फिर अपहरण के कोशिश के एक जघन्य वारदात ने सरकार और पुलिस प्रशासन के इन तमाम दावो की पोल खोलकर रख दी हैं। यहाँ के युवक ने न सिर्फ एक युवती के साथ बलपूर्वक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया बल्कि उनका अश्लील वीडियों बनाकर लगाकर उसकी आबरू लूटता रहा। पीड़िता युवकों की दबंगई की वजह से चुप रही। इसके बाद जब पीड़िता का विवाह तय हुआ तो उसे भी तुड़वा दिया गया। इसका विरोध करने पर युवती के पिता का पैर भी तोड़ दिया और आखिर में पीड़ित युवती को तलवार की नोंक पर घर से उठाने की कोशिश हुई। हालाँकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। इसे जुड़ा एक वीडियों भी वायरल हो रहा हैं जिसमे देखा जा सकता हैं की आरोपी कालू किस तरह तलवार लेकर अपने दोस्तों के साथ युवती को उनके माँ-बाप के सामने ही घर से खींच ले जाता हैं। लेकिन आसपास के लोगों को जमा होता देख वह मौके से भाग निकलता हैं।
हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला अशोकनगर जिले के रामपुरा मोहल्ले का है। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम कालू उर्फ सलीम खान हैं। फिलहाल आरोपी के खिलाफ दो अलग रिपोर्ट लिखी गई हैं। पहली रिपोर्ट पीड़िता की तरफ से धारा 376 के तहत जबकि दूसरी रिपोर्ट उसके पिता की ओर से भादवि की धारा 323, 294 और 506 के तहत दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी कालू उर्फ सलीम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
इस बारें में पीड़िता ने बताया कि कालू उसे एक साल से परेशान कर रहा था। उसके साथ गलत हरकतों को अंजाम देता था। वह उसे लगातार जान से मारने को धमकी भी देता था जिसकी वजह से वह शिकायत नहीं कर पा रही थी। जब उसका विवाह तय हुआ तो कालू उर्फ़ सलीम खान ने दूसरे आरोपी शाहरूख, समीर और तौफीक ने मिलकर युवती के पिता और भाईयों की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर इलाके में बदमाशों के हौसले क्या इतने हैं कि न सिर्फ युवती का सालभर तक यौन शोषण किया गया बल्कि सरेआम उसे अगवा करने की कोशिश की गई? देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पुलिस इन आरोपियों को कितनी सख्त सजा दिला पाती हैं और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत कर पाती हैं।
▶️मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में तलवार की नोक पर युवती का अपहरण…
▶️पिता और भाई के विरोध पर बदमाशों ने हाथ-पांव तोड़े#MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #CrimeNews pic.twitter.com/TmkZLzb77G
— IBC24 News (@IBC24News) May 31, 2024