ऊर्जा मंत्री ने नाले में घुसकर किया कीचड़ साफ, कलेक्टर को लगाई फटकार

ऊर्जा मंत्री ने नाले में घुसकर किया कीचड़ साफ, कलेक्टर को लगाई फटकार Energy Minister cleaned the mud by entering the drain reprimanded the collector

  •  
  • Publish Date - August 4, 2021 / 03:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Energy Minister pradhuman singh

अशोकनगर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह जिले के दौरे पर हैं। मंत्री ने अपने चित परिचित अंदाज में एक बार फिर नाले में घुसकर कीचड़ साफ किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने पूरा कचरा निकालकर ही दम लिया ।

Read More News : बाढ़ के पानी के साथ बह गया सिंध नदी पर बना पुल, देखिए वीडियो

Energy Minister pradhuman singh : नाला से कचरा निकालकर उसे पूरी तरह से साफ करने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का गुस्सा फूट पड़ा, मंत्री तोमर ने कलेक्टर अभय वर्मा और मुख्य नगरपालिका अधिकार पी के सिंह को कड़ी फटकार लगाई  है।

Read More News: ग्वालियर में बाढ़ के पानी से घिरे कई गांव, Rescue में लगी NDRF Team, ग्रामीणों ने जवानों को कराया भोजन

नालों की साफ सफाई को लेकर मंत्री ने हिदायत दी है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मंत्री तोमर ने नाले में घुसकर कचार साफ किया हो, इशसे पहले भी वो इस तरह साफ-सफाई अभियान चलाते रहे हैं।