प्रदेश में शुरू हुई जागरूकता रथ की सुविधा, बीमारियों से निपटने के लिए होगी कारगार

Awareness chariot facility started in the state, will be effective to deal with diseases

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Awareness chariot facility started in the state: भोपाल :राजधानी भोपाल के आसपास ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे डेंगू के खतरे को देखते हुए और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आज स्वास्थ्य विभाग और एनजीओ एम्बेड परियोजना ने साथ मिलकर जागरूकता रथ रवाना किया गया। जिसे स्वास्थय मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हरी झंडी दिखाई। यह जागरूकता रथ भोपाल,जबलपुर, बालाघाट,शिवपुरी,श्योपुर, ग्वालियर,भिंड और इंदौर जाएगा। वही इस बारे में स्वास्थय मंत्री ने बताया कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है क्योंकि ठहरे हुए पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। जिस कारण यह बीमारी बढ़ रही है। अभी रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लार्वा छत के ऊपर रखे बर्तनों आदि में जमा पानी में हो जाता है। ऐसे में लोगों को जागरूक रहना जरूरी है, जिसके लिए यह रथ गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ ही मौसमी बीमारी से बचने के तरीके विभाग द्वारा बताया जाएगा। ताकि आने वाले वक़्त में लोग खुद इस बीमारी से निपटने में सक्षम हो सके।

यह भी पढ़े: Raipur Nagar Nigam का एक्शन | भू-माफिया के बनाए गए रास्ते को नगर निगम ने काटा