Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat Naxal Encounter | Image Source | IBC24
बालाघाट: Balaghat Naxal Encounter: जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को थाना रूपझर व चौकी सोनेवानी क्षेत्र के कटेझिरिया-पचामादादर जंगलों में हुई मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान रीता, तुलसी (उर्फ विमला/ईमला), सुमन और रवि के रूप में हुई है।
Balaghat Naxal Encounter: यह संयुक्त कार्रवाई हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने की। विशेष इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से ग्रेनेड लांचर, एसएलआर राइफल, दो देसी 315 बोर की बंदूकें, वॉकी-टॉकी, सैकड़ों राउंड गोलियां और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
Balaghat Naxal Encounter: बालाघाट-मंडला रेंज के आईजी संजय कुमार सिंह के अनुसार मारे गए नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुछ नक्सली अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए 600 से अधिक जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।
Balaghat Naxal Encounter: यह मुठभेड़ बालाघाट पुलिस के नक्सल मोर्चे पर अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। सुरक्षा बलों की तत्परता ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। मुठभेड़ के बाद आईबीसी 24 की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।