Balaghat Naxal Encounter: बालाघाट मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 14-14 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद

बालाघाट मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 14-14 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर...Balaghat Naxal Encounter: Security forces got big success

Balaghat Naxal Encounter: बालाघाट मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 14-14 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद

Balaghat Naxal Encounter | Image Source | IBC24


Reported By: Hiten Chauhan,
Modified Date: June 16, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: June 16, 2025 9:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बालाघाट मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता,
  • सुरक्षा बलों ने 1 पुरुष और 3 महिला नक्सली को किया ढेर,
  • मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार किया बरामद,

बालाघाट: Balaghat Naxal Encounter:  जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को थाना रूपझर व चौकी सोनेवानी क्षेत्र के कटेझिरिया-पचामादादर जंगलों में हुई मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान रीता, तुलसी (उर्फ विमला/ईमला), सुमन और रवि के रूप में हुई है।

Read More : Kiranmayee Nayak Statement: “महिलाएं भी कर रही हैं गंभीर अपराध, पतियों की हत्या तक में संलिप्त”, राजा रघुवंशी हत्याकांड पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक का बड़ा बयान

Balaghat Naxal Encounter:  यह संयुक्त कार्रवाई हॉक फोर्स, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने की। विशेष इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ स्थल से ग्रेनेड लांचर, एसएलआर राइफल, दो देसी 315 बोर की बंदूकें, वॉकी-टॉकी, सैकड़ों राउंड गोलियां और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।

 ⁠

Read More : Kawardha Hospital News: टीकाकरण के बाद पहली संतान की मौत, जिला अस्पताल में लापरवाही पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Balaghat Naxal Encounter:  बालाघाट-मंडला रेंज के आईजी संजय कुमार सिंह के अनुसार मारे गए नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुछ नक्सली अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए 600 से अधिक जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।

Read More : Jagdalpur Insurance Fraud: छतीसगढ़ में बीमा का झांसा देकर लाखों की ठगी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर को बनाया शिकार, बस्तर पुलिस ने नोएडा से पकड़े दो ठग

Balaghat Naxal Encounter:  यह मुठभेड़ बालाघाट पुलिस के नक्सल मोर्चे पर अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। सुरक्षा बलों की तत्परता ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। मुठभेड़ के बाद आईबीसी 24 की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।