Independent MLA Pradeep Jaiswal gave a big statement about Congress partyIndependent MLA Pradeep Jaiswal gave a big statement about Congress party
Pradeep Jaiswal gave a big statement regarding Congress party: बालाघाट। वारासिवनी के निर्दलीय विधायक व खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से चर्चा की और विधानसभा स्थगित होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है हंगामा करना। ये चुनावी साल है ऐसे में हंगामा करने का मकसद यही है कि विधानसभा में सरकार की योजनाओं की ज्यादा चर्चा न हो पाए।
बजट में 40 करोड़ के पुल की सौगात मिली
आपको बता दे कि बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा से प्रदीप जायसवाल निर्दलीय विधायक और जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब वे इस सरकार में खनिज मंत्री जैसे बड़े पद पर थे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सिर्फ पंद्रह महीने ही चल पाई और भाजपा फिर से सरकार में आ गई, जिसके चलते विधायक जायसवाल ने अपना समर्थन भाजपा को दिया और अब वे इस सरकार में खनिज निगम के अध्यक्ष है। बजट को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस बजट में हमारी विधानसभा को 40 करोड़ के पुल की सौगात मिली, जिसकी मांग काफी लंबे समय से थी। इस पुल के बनने से महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी जुड़ेगी, जिससे की क्षेत्र का व्यापारिक व्यवसायिक हर तरह से विकास होगा।
कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
खनिज निगम अध्यक्ष से जब विधानसभा स्थगित होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस में निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही है सदन में हंगामा करना.. जिससे की सरकार की योजनाओं की ज्यादा चर्चा न हो पाए। चूंकि ये चुनाव का साल है, हर तरह से हंगामा करे जिससे की सरकार की योजनाओं की चर्चा न हो पाए। कांग्रेस भी अपने तरीके से काम कर रही है। कुछ कांग्रेस के अंधरूनी भी मामले है। हर व्यक्ति नेता बनना चाह रहा है और कुछ तो कांग्रेस पार्टी अपनी निजी विचार धारा पर रहती है कि हम किसी तरह से फोकस हमारे ऊपर आए। मीडिया में हम लोग आए। इस तरह की भी राजनीति रहती है। बात करें बजट की तो यह बहुत अच्छा रहा।