Balaghat News: स्कूल में सांप के डसने से छात्रा की मौत, गांव मेें पसरा मातम
Balaghat News: स्कूल में सांप के डसने से छात्रा की मौत, गांव मेें पसरा मातम Student dies due to snake bite in school in Balaghat
Student dies due to snake bite in school in Balaghat
बालाघाट: Student dies due to snake bite in school in Balaghat बालाघाट के जमुनिया शासकीय प्राथमिक शाला की कक्षा पहली की छात्रा पलक पिता संत कुमार भलावी उम्र 5 वर्ष छह माह की स्कूल में सांप के डसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पलक भलावी दोपहर में साढ़े 12 बजे स्कूल में स्थित शौचालय में बाथरूम के लिए गई थी, जिसने शौचालय से वापस आने पर शिक्षकों को सांप के डसने की जानकारी दी।
Student dies due to snake bite in school in Balaghat शिक्षकों ने बिना देरी किए उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में लाकर भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने छात्रा का इलाज शुरू किया। उपचार के पश्चात कुछ देर बाद पलक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे मुनिया गांव में शोक का माहौल छा गया है। पुलिस ने ग्राम जमुनिया के शासकीय प्राथमिक शाला के छात्रा की सांप के डसने से हुई मौत की जानकारी मिलने पर शव बरामद कर पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Facebook



