Barwani News: ‘उठाकर ले जाने’ की धमकी… नाबालिग लड़की से कर रहा था जबरदस्ती, शिकायत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फैजान समेत 8 पर FIR
Barwani News: ‘उठाकर ले जाने’ की धमकी… नाबालिग लड़की से कर रहा था जबरदस्ती, शिकायत पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फैजान समेत 8 पर FIR
Barwani News/Image Source: IBC24
- थाना पलसूद में लव जिहाद का मामला दर्ज,
- 8 आरोपियों पर प्रकरण,
- बातचीत के दबाव और धमकी का मामला,
बड़वानी: Barwani News: बड़वानी जिले के थाना पलसूद में एक नाबालिग लड़की के पिता के साथ थाने पहुंचने के बाद लव जेहाद का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की ने शिकायत की है कि एक मुस्लिम लड़की ने उसे फोन कर, फैजान नामक युवक से बात करने के लिए दबाव डाला।
Barwani News: शिकायत के अनुसार फैजान और उसके दोस्त लगातार लड़की का पीछा करते थे और उसे फैजान से बात करने के लिए मजबूर करते थे। इसके साथ ही, फैजान और उसके साथियों ने लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी थी। लड़की के पिता ने घटना की शिकायत थाना पलसूद में दर्ज करवाई जिसके बाद स्थानीय हिन्दू संगठनों के सदस्य थाने पर पहुंचे और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
Barwani News: संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और मामला लव जेहाद से जुड़ा होने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फैजान सहित कुल 8 आरोपियों के खिलाफ लव जेहाद और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



