negligence of administration

Barwani News: कचरे की तरह हजारों की संख्या में फेंका गया आधार कार्ड, प्रशासन की ये कैसी लापरवाही

Barwani News: कचरे की तरह हजारों की संख्या में फेंका गया आधार कार्ड, प्रशासन की ये कैसी लापरवाही negligence of administration

Edited By :   Modified Date:  July 26, 2023 / 11:25 AM IST, Published Date : July 26, 2023/11:15 am IST

बरवानी: negligence of administration सेंधवा, कॉलोनी के खाली प्लाट पर लावारिस हालत में पड़े मिले सैकड़ों आधार कार्ड कुछ लिफाफे बंद तो कुछ अधिक जले मिले पूर्व पार्षद व नेता प्रतिपक्ष ने कहा इन आधार कार्ड ओं का दुरुपयोग हो सकता है।

Balod News: जिले में फैला कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन, अब तक 482 लोग हो चुके हैं संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों में लगाए गए शिविर

सेंधवा शहर की सोनी कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट पर बड़ी मात्रा में आधार कार्ड लावारिस हालत में पड़े हुए मिले हैं। सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद प्रिंस शर्मा ने मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड लावारिस हालत में पड़े हुए हैं कुछ आधार कार्ड लिफाफे बंद है तो कुछ आधार कार्ड आदि जले हुए थे। पूर्व पार्षद का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। इन आधार कार्ड का कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग कर सकता है अगर इनका नत्थीकरण किया जाना था तो सही तरीके से और व्यवस्थित रूप से होना था। यह जिस किसी ने भी इन आधार कार्ड को इस तरह लावारिस हालत में फेंका है उनकी तलाश कर उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Bijapur News: बारिश की वजह से बनी बाढ़ जैसी स्थिति, घरों में घुस रहा नालियों का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

negligence of administration एक तरफ आधार कार्ड बनवाने और उन्हें अपडेट करवाने के लिए ग्रामीण आधार सेंटरों पर लंबी-लंबी कतारें लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह से आधार कार्ड को लावारिस हालत में फेंकना एक बड़ी लापरवाही प्रतीत हो रही है। पूर्व पार्षद ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें