Villagers Blocked The Road
नंदकिशोर पवार, बैतूल:
Villagers Blocked The Road: बैतूल जिले में एक महिला की खेत में करंट लगने से हुई मौत के मामले में ग्रामीणों ने दोषी खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क पर बैठ कर चक्काजाम कर मार्ग को बाधित कर दिया है। घटना की जानकारी लगने पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात करते जांच अनुसार कार्रवाई करने की बात कह रही है।
लगाया षडयंत्र पूर्वक हत्या करने का आरोप
Villagers Blocked The Road: बताया जा रहा है कि बीते 9 सितंबर को गुनखेड़ निवासी सरिता नाम की महिला की खेत में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी थाना को लेकर ग्रामीणों और महिला के परिजनों ने पड़ोसी खेत मालिक पर खेत में लापरवाही पूर्वक बिजली के तारों को खुला रख कर षडयंत्र पूर्वक हत्या करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। ग्रामीणों की माने तो इस मामले में पड़ोसी खेत मालिक दोषी है उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए समझाइश दी है।