Betul Crime News: बेखौफ हुए अपराधी, रिहा होते ही आरोपी ने बंदूक की नोक पर महिला को दी धमकी, जानें क्या है मामला

Betul Crime News: बेखौफ हुए अपराधी, रिहा होते ही आरोपी ने बंदूक की नोक पर महिला को दी धमकी, जानें क्या है मामला

  • Reported By: Nand Kishor Pawar

    ,
  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 05:39 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 05:39 PM IST

Betul Crime News

बैतूल। Betul Crime News: बैतूल जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। ताजा मामला भैंसदेही थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर भाई की हत्या की शिकायत करने वाली महिला को जमानत पर रिहा हुए आरोपी ने बंदूक की नोक पर डराया धमकाया और उनसे पैसों की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला भैंसदेही का है जहां पर चांद मोहल्ला में रहने वाली साहिका शेख के साथ उसके भाई की हत्या करने वाले आरोपी ने घर में घुसकर बंदूक दिखाकर महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी।

Read More: Rajnandgaon News: 15 लोगों के खाते से शख्स ने उड़ाए करोड़ों रुपए, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Betul Crime News: वहीं महिला के भाई की हत्या के मामले में शिकायत करने पर आरोपियों ने महिला के पति से रूपयो की मांग भी की है। पैसे नहीं देने पर आरोपी द्वारा महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी महिला के पति की माने तो विक्की और सोनू नाम के आरोपी भैंसदेही के डॉन हैं। जिन्होंने उसके साले की अपहरण कर हत्या कर दी थी। इसी मामले में आरोपी जमानत पर रिया हुए हैं। अब आरोपी उनसे मामले में खर्च हुए रूपयों की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे