इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस को लगी भनक तो…

Reward scumbag who escaped after executing robbery arrested इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस को लगी भनक तो...

इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस को लगी भनक तो…

A year ago, the criminals who were absconding after committing the robbery were arrested

Modified Date: June 12, 2023 / 09:41 am IST
Published Date: June 12, 2023 7:53 am IST

Reward scumbag who escaped after executing robbery arrested

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड की ऊमरी थाना पुलिस ने एक साल पहले लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे इनामी बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से लूट की राशि मंगलसूत्र भी बरामद किया है। लूट की घटना को चार बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिसमें एक ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद हैं, दूसरा इटावा जेल में बंद हैं तो तीसरा भिंड पुलिस ने पकड़ लिया, वहीं चौथा आरोपी फरार है।

Read More: नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी की तबीयत बिगड़ी, दो दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला 

एक साल पहले किया था ये कांड

 ⁠

दरअसल भिंड एसपी मनीष खत्री ने घटना का खुलासा करते हुए एक साल पहले इटावा जिले के थाना बिठौली के बिहार के रहने वाले देवेंद्र सिंह भदोरिया बाइक पर सवार होकर बझाई रोड के रास्ते ऊमरी से जा रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर चार युवक आए और उन्होंने फरियादी को ओवरटेक किया। साथी सीने पर कट्टा अड़ाकर मोबाइल, एक स्प्लेंडर बाइक और फरियादी की दादी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। इस बात की शिकायत ऊमरी थाने में दर्ज कराई थी। साथ ही बताया था कि आरोपी कनाबर के रास्ते भागे इस लूट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस काफी दिनों से मशक्कत करती आ रही थी।

बदमाशों पर था दस हजार का इनाम

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस साइबर सेल की भी मदद लगातार ली थी। मुखबिर से सूचना मिली पुलिस को कुछ बदमाश पांडरी और टेहनगुर के रास्ते पिछले दिनों से लगातार घूम रहे हैं।

Read More: School Chale Hum Abhiyan 2023: इस दिन से शुरू होगा ‘स्कूल चलें हम अभियान’, एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज 

 बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बदमाश

बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस आधार पर एक आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की। आरोपी ने 1 साल पहले उमरी क्षेत्र में लूट की वारदात करना स्वीकारा। साथ ही लूट की काले रंग की स्प्लेंडर प्रो, नगदी 3600, लूटा गया मंगलसूत्र घटना में प्रयुक्त की गई है अपाचे बाइक और आरोपियों से लूट के समय उपयोग किए गए देसी कट्टे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने यह भी बताया कि घटना के दौरान लूटा गया मोबाइल को आरोपियों ने भिंड के एक युवक को बेचा था। पुलिस ने लूट के मोबाइल को भी बरामद कर लिया। लूट के आरोपियों में एक युवक इटावा जेल में वर्तमान में है दूसरा आरोपी ग्वालियर जेल में तथा तीसरा आरोपी अभी फरार है। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में