Bhind viral video: वह मांगता रहा रहम की भीख, पैर पकड़कर गिड़गिड़ाया..फिर भी दबंग ने एक न सुनी, थप्पड़ों की बारिश से लाल हुआ गाल
Bhind viral video: युवक के गाल पर बरसाए एक के बाद एक थप्पड़। पीड़ित युवक रेहम की मांगता रहा भीख, पैर तक पकड़े। पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित युवक मगर पीट रहे दबंग ने पिटाई नही की बंद।
Bhind viral video
- दबंग ने पीड़ित युवक के चेहरे पर कई थप्पड़ मारे
- युवक के साथ मारपीट किए जानें का वीडियो बनवाया
- पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित युवक
भिंड: Bhind viral video, भिंड में युवक के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। कहा जा रहा है कि मामूली सी बात को लेकर युवक को पीटा। युवक के गाल पर बरसाए एक के बाद एक थप्पड़। पीड़ित युवक रेहम की मांगता रहा भीख, पैर तक पकड़े। पैर पकड़कर रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित युवक मगर पीट रहे दबंग ने पिटाई नही की बंद।
दबंग ने पीड़ित युवक के चेहरे पर कई थप्पड़ मारे
दबंग ने पीड़ित युवक के चेहरे पर कई थप्पड़ मारे, पीड़ित का पिटाई से चेहरा लाल हो गया। दबंग ने युवक के साथ मारपीट किए जानें का वीडियो बनवाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। दबंग द्वारा युवक के साथ क्यों की गई मारपीट इसका कारण अभी अज्ञात है, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसमें थप्पड़ मारते दबंग दिख रहा है ।
पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई
Bhind viral video, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया, पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बताशे वाली गली का बीते दिन का बताया जा रहा है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने आरोपी दबंग के ऊपर पीड़ित की फरियाद पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है। IBC24 न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Dronagiri Mountains: संजीवनी बूटी के लिए किस पहाड़ को उठाए थे बजरंगबली, जानें आप भी
- BJP New President: कौन होगा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष? इस युवा नेता को मिल सकती है कमान, 20 जनवरी को हो सकता है नाम का ऐलान
- CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया गजरथ यात्रा-2025 पुस्तक का विमोचन, हाथियों के हमले से बचाव में किस तरह उपयोगी हो रही ये किताब… जानें

Facebook



