Reported By: Satish gupta
,CG Chunav result; image source: ibc24
कोरिया: CG Chunav result, कोरिया जिले में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसमें जिला पंचायत कोरिया में मोहित पैकरा को अध्यक्ष और श्रीमती वंदना राजवाड़े को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन की कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।
अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो और मोहित राम पैकरा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। डाले गए मतों की गणना में मोहित राम पैकरा को 6 और श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो को कुल 4 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मोहित राम पैकरा को पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित किया। उपाध्यक्ष पद पर केवल श्रीमती वंदना राजवाड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया और वह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
CG Chunav result, वंदना राजवाड़े बैकुण्ठपुर से भाजपा विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहू हैं । वहीं अध्यक्ष पद पर भाजपा के ही दो जिला पंचायत सदस्य खड़े हो गए थे जिसे भाजपा की चल रही अंदरूनी लड़ाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है । पन्द्रह सालों बाद जिला पंचायत में पुरुष वर्ग से अध्यक्ष बना है । जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी भी मौजूद थे ।
read more: Cricket Politics in MP : इंडिया की जीत..जारी है ‘सियासत’! सारंग का बयान..तेज हुआ घमासान