CG Chunav result: कोरिया जिला पंचायत में भी भाजपा का कब्जा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन संपन्न

CG Chunav result: मोहित राम पैकरा को पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित किया। उपाध्यक्ष पद पर केवल श्रीमती वंदना राजवाड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया और वह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 07:28 PM IST

CG Chunav result; image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • जिला पंचायत कोरिया में मोहित पैकरा अध्यक्ष
  • श्रीमती वंदना राजवाड़े उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित

कोरिया: CG Chunav result, कोरिया जिले में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसमें जिला पंचायत कोरिया में मोहित पैकरा को अध्यक्ष और श्रीमती वंदना राजवाड़े को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन की कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर अरुण कुमार मरकाम ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया।

अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो और मोहित राम पैकरा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। डाले गए मतों की गणना में मोहित राम पैकरा को 6 और श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो को कुल 4 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मोहित राम पैकरा को पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचित घोषित किया। उपाध्यक्ष पद पर केवल श्रीमती वंदना राजवाड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया और वह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं।

read more: Spicejet Share Price: गिरते बाजार में भी इतना प्रतिशत भागा SpiceJet का शेयर, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने बढ़ाया दांव, खरीदे 90 लाख शेयर

CG Chunav result, वंदना राजवाड़े बैकुण्ठपुर से भाजपा विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहू हैं । वहीं अध्यक्ष पद पर भाजपा के ही दो जिला पंचायत सदस्य खड़े हो गए थे जिसे भाजपा की चल रही अंदरूनी लड़ाई से भी जोड़कर देखा जा रहा है । पन्द्रह सालों बाद जिला पंचायत में पुरुष वर्ग से अध्यक्ष बना है । जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी भी मौजूद थे ।

read more: Cricket Politics in MP : इंडिया की जीत..जारी है ‘सियासत’! सारंग का बयान..तेज हुआ घमासान

1. कोरिया जिला पंचायत के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन चुने गए हैं?

मोहित राम पैकरा को जिला पंचायत अध्यक्ष और श्रीमती वंदना राजवाड़े को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है।

2. अध्यक्ष पद के लिए किस-किस ने नामांकन दाखिल किया था?

अध्यक्ष पद के लिए मोहित राम पैकरा और श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो ने नामांकन भरा था।

3. उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने वाली वंदना राजवाड़े का राजनीतिक संबंध क्या है?

वंदना राजवाड़े बैकुण्ठपुर से भाजपा विधायक भैयालाल राजवाड़े की बहू हैं।

4. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान का क्या परिणाम रहा?

मोहित राम पैकरा को 6 और सौभाग्यवती सिंह कुसरो को 4 मत प्राप्त हुए, जिससे मोहित राम पैकरा विजयी हुए।