Video of Bhind veterinary officer taking bribe goes viral
This browser does not support the video element.
Bhind veterinary officer’s video viral भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पशु चिकित्सा अधिकारी 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। मृत भैंस की झूठी PM रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मेहगांव के पशु अस्पताल में भूपेंद्र सिंह भदौरिया पदस्थ है। जिन्होंंने किसान से मृत भैंस की झूठी PM रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। दरअसल, कुएं में गिरने से भैंस की मौत हो गई थी। इस एवज में झूठी PM रिपोर्ट बनाने के लिए उसने किसान से 2 हजार रुपये रिश्वत मांगी, इतना ही नहीं किसान को झूठी रिपोर्ट से उचित मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिया था। इस बीच किसी ने पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पैसे लेने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें