अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ सकती है मुश्किलें, भोपाल जिला न्यायालय ने जारी किया वारंट

अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ सकती है मुश्किलें : Bhopal District Court issues warrant against actress Amisha Patel

अभिनेत्री अमीषा पटेल की बढ़ सकती है मुश्किलें, भोपाल जिला न्यायालय ने जारी किया वारंट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: November 29, 2021 7:08 pm IST

भोपालः चेक बाउंस मामले में भोपाल जिला न्यायालय ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया है। दरअसल, अमीषा पटेल और उनकी कम्पनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फ़िल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसके ऐवज में उन्होंने दो चेक 32 लाख 25 हजार के दिये थे जो बाउंस हो गए थे। जिस पर मामला UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता रवि पंथ ने जिला न्यायालय में लगाया था। इसके बाद अब इस मामले को लेकर भोपाल जिला कोर्ट ने वारंट जारी किया है।

Read  more : उर्फी जावेद ने अब पॉप स्टार को किया कॉपी, एलुमिनियम फॉयल की ड्रेस में आई नजर, यूजर बोले ‘सस्ती रिहाना’ 

बता दें कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ दो साल पहले रांची कोर्ट ने भी अरेस्ट वारंट जारी किया था। जिसमें उनपर प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस का आरोप लगाया हुआ था। प्रोड्यूसर ने 2018 में कोर्ट में शिकायत की थी कि उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये उधार दिए थे। इसके बाद जब वह अमीषा से पैसे वापस मांगने गए तो उन्होंने पैसे देने में काफी टाल-मटोल किया।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।