राजधानी में दौड़ के साथ हुई गौरव दिवस की शुरूआत,वाटर एडवेंचर से साथ फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

Bhopal gaurav diwas राजधानी में गौरव दिवस का शुरू हुआ उत्सव, गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आज से आयोजित होंगे कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 08:36 AM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 08:51 AM IST

Bhopal gaurav diwas: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अपना स्थापना दिवस गौरव दिवस के रूप में मना रही है। ऐसे में पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसकी शुरुआत आज सुबह से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गौरव यात्रा को फ्लैग ऑफ से हो गई है। भोपाल के गौरव दिवस को लेकर बोट क्लब पर वॉटर एडवेंचर का भी आयोजन किया गया।

Bhopal gaurav diwas: गौरव दौड़ के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल वासियों को वर्ग दिवस की शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा है कि राजधानी भोपाल का गौरव बना रहे। स्वच्छता अभियान में राजधानी भोपाल नंबर एक पर आए। इसके लिए भी हम सभी राजधानी वासियों को प्रयास करने होंगे। VIP रोड स्थित राजाभोज प्रतिमा से शुरू होगी गौरव दौड़ बोट क्लब खत्म हुई। इसके बाद सुबह 9.30 बजे से बोट क्लब पर वाटर एडवेंचर का आयोजन किया जाएगा। शाम 6.30 बजे बिट्टन मार्केट ग्राउंड में पर फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की हड़ताल से बिगड़े हालात, आज स्नातक की परीक्षाओं पर लिया जाएगा फैसला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें