Reported By: Harpreet Kaur
,CG Crime:
भोपाल : Bhopal News, लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को भोपाल में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में हुई गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर की गई है। प्रारंभिक जांच में अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
लोकायुक्त की टीम ने गोविंदपुरा, बावड़िया कला, सोहागपुर और मणिपुरम स्थित मेहरा के बंगलों पर एक साथ छापा मारा। मणिपुरम कॉलोनी स्थित आवास से 8.79 लाख रुपये नकद, 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, 56 लाख की फिक्स डिपॉजिट की जानकारी और कई अन्य कीमती दस्तावेज बरामद हुए हैं।
भोपाल के दाना पानी क्षेत्र स्थित ओपल रेजेंसी फ्लैट से 26 लाख रुपये नकद, 2.649 किलोग्राम सोना (अनुमानित कीमत ₹3.05 करोड़) और 5.523 किलोग्राम चांदी (अनुमानित कीमत ₹5.93 लाख) बरामद की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की गिनती के लिए विशेष मशीनें मंगाई गईं।
सोहागपुर के ग्राम सैनी स्थित फार्महाउस से 17 टन शहद, 6 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 7 तैयार कॉटेज, 2 मछली पालन केंद्र, 2 गौशालाएं और कई महंगे कृषि उपकरण जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, मेहरा परिवार के नाम पर फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज जैसी चार लग्जरी कारें रजिस्टर्ड पाई गई हैं।
लोकायुक्त की टीम को कार्रवाई के दौरान मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, एफडी, शेयर, और बीमा से जुड़ी जानकारी भी मिली है। टीम द्वारा अभी भी सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, छापे में अब तक सामने आई संपत्ति की अनुमानित कीमत कई करोड़ रुपये में है। मेहरा के खिलाफ विभागीय गड़बड़ियों और आय से अधिक संपत्ति के मामले में विस्तृत जांच जारी है।
प्रधान न्यायाधीश गवई पर आपत्तिजनक एआई वीडियो बनाने के लिए नवी मुंबई के व्यक्ति पर मामला दर्ज
शेयर बाजार में तेजी लौटी, रिलायंस, आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 398 अंक चढ़ा