Bhopal Students Protest: राजधानी में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर सुबह से भूखे-प्यासे कर रहे प्रदर्शन, बेहोश होकर गिरी कई छात्राएं

राजधानी में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने खोला मोर्चा, Bhopal Students' Protest: Nursing students demonstrated in the capital over their demands

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 12:25 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया (Bhopal Students Protest)। एसटी, ओबीसी और एससी वर्ग के नर्सिंग छात्रों ने सीएम हाउस के पास स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने शासन और कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उन्हें पिछले कई वर्षों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार शासन और प्रशासन से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नाराज छात्रों ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से मिलने की मांग की।

कई छात्राएं हुई बेहोश

ये छात्र पिछले सुबह से भूखे प्यासे 4-5 घंटों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी वजह से कई छात्राएं बेहोश हो गई। प्रदर्शन स्थल पर मेडिकल की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। बेहोश होने वाले विद्यार्थियों को अन्य छात्र हॉस्पिटल लेकर गए। लगातार प्रदर्शन के बाद भी अभी तक विद्यार्थियों से मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचे।