pensioners’ pension: दिवाली में पेंशनरों के हाथ लगी निराशा, जानें कब तक खाते में आएगी राशि

pensioners' pension: दिवाली में पेंशनरों के हाथ लगी निराशा, जानें कब तक खाते में आएगी राशि, इस वजह से नहीं मिली पेंशन

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

pensioners’ pension: भोपाल। प्रदेश के पेंशनर्स की दिवाली फीकी होने वाली है क्योंकि मध्यप्रदेश के 4.75 लाख पेंशनर्स को दिवाली के पहले अक्टूबर महीने की पेंशन नहीं मिलेगी। अक्टूबर की पेंशन के लिए दिवाली के बाद 10 दिन इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह पेंशनर्स की पेंशन बैंकों से मिलती है जो महीने के शुरुआत में मिलती है। इसमें बदलाव के लिए बैंकों के हेडक्वार्टर से सरकार को संपर्क करना होगा। वहां सिस्टम अपडेट करना होगा, उसके बाद ही पेंशन मिल जाएगी। छत्तीसगढ़ से भी पेंशनर्स की पेंशन की एडवांस राशि न मिलना बड़ी वजह बन गई है, क्योंकि पेंशन पर आने वाले खर्च में हर महीने 1030 करोड़ रुपए मप्र और 170 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को देना होते हैं।

ये भी पढ़ें- Promotion: 6 साल से रुके प्रमोशन का फॉर्मुला बनकर तैयार, सपाक्स और अजाक्स जता रहे विरोध

इसलिए हाथ खींचे हाथ

pensioners’ pension: साल भर में यह राशि 2040 करोड़ रुपए होती है। यह राशि नहीं देने की वजह से पेंशनर्स की एडवांस पेंशन दिए जाने में तकनीकी दिक्कत है। यह प्रक्रिया लंबी होने से सरकार ने पेंशनर्स को दिवाली के पहले पेंशन दिए जाने से हाथ खींच लिए हैं। पिछले हफ्ते पेंशनर्स एसोसिएशन के मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपकर दीपावली के पहले पेंशन देने की मांग की थी। मंत्री ने भी आश्वासन दिया था लेकिन, अब उम्मीद पर पानी फिर चुका है। मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार के जिम्मेदार कह रहे है हमारी सरकार सबका विकास करने वाली सरकार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें