Bhopal Crime News: रंग लगाने पर खूनी खेल.. नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक की मौत, CCTV में कैद हुई दिलदहला देने वाली वारदात

Bhopal Crime News: रंग लगाने पर खूनी खेल.. नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक की मौत, CCTV में कैद हुई दिलदहला देने वाली वारदात

Bhopal Crime News: रंग लगाने पर खूनी खेल.. नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, एक की मौत, CCTV में कैद हुई दिलदहला देने वाली वारदात

Pickup driver crushed young man in bhopal। Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 15, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: March 15, 2025 8:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रंग लगाने से नाराज पिकअप वाहन चालक ने युवक को रौंदा
  • इलाज के दौरान युवक की मौत
  • अशोका गार्डन इलाके का है मामला

Bhopal Crime News: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रंग लगाने से नाराज पिकअप वाहन चालक ने युवक को रौंद दिया। इस हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। तो वहीं, कई और युवक वाहन की चपेट में आते-आते बचे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Read More: Viral Video: ‘मेरे गांधी जी चले गए…’ महात्मा गांधी की प्रतिमा टूटने पर फूट-फूटकर रोने लगे नशे में धुत लोग

रंग लगाने से नराज हुआ वाहन चालक

यह मामला होली के दिन का है, जब अशोका गार्डन इलाके में रंग खेल रहे युवकों ने रास्ते से गुजर रहे पिकअप वाहन चालक को जबरदस्ती रंग लगा दिया। फिर क्या था गुस्से में नाजार पिकअप वाहन चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाकर अचानक तेज़ी से रिवर्स की, जिससे कई और युवक चपेट में आते-आते बचे। तो वहीं, एक युवक वाहन की चपेट में आ गया, टक्कर लगने के बाद वह अगले टायर के नीचे आया और फंस गया। युवक को चपेट में लेने के बाद भी आरोपी ड्राइवर तेजी से गाड़ी चलाता रहा।

 ⁠

Read More: दर्द कम करने की जगह लगा दिया गर्भपात का इंजेक्शन! गर्भ में बच्चे की मौत, सिम्स की लापरवाही पर बवाल 

200 मीटर तक युवक को घंसीटा

लगभग 200 मीटर दूर एक ब्रेकर पर टायर में फंसा युवक निकल पाया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद साफ होगा कि केस हिट एंड रन का है या हत्या का।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में