Archana Tiwari: काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Archana Tiwari: काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Archana Tiwari: काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Archana Tiwari/Image Source: IBC24

Modified Date: August 21, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: August 21, 2025 3:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अर्चना तिवारी का नया वीडियो वायरल
  • घूंघट और दोस्त संग दिखीं,
  • दोस्त का हाथ थामे अर्चना तिवारी,

भोपाल: Bhopal News: 29 वर्षीय अर्चना तिवारी की रहस्यमयी गुमशुदगी का मामला अब पूरी तरह से सुलझ चुका है। जज बनने की तैयारी कर रहीं अर्चना ने खुद ही एक पूरी कहानी रची थी और इस बार पुलिस जांच ने उसकी हर परत को उजागर कर दिया है। अब जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसने पूरे मामले की सच्चाई को दुनिया के सामने ला दिया है। एक वायरल वीडियो में अर्चना तिवारी काली साड़ी पहने, चेहरा घूंघट से ढके और अपने दोस्त तेजेंद्र का हाथ पकड़े हुए इटारसी रेलवे स्टेशन से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। यह वीडियो इस बात की पुष्टि करता है कि गुमशुदगी की यह कहानी सोची-समझी और पहले से रची गई साजिश थी। Archana Tiwari

Read More : छत्तीसगढ़ में इस थाने के प्रभारी सस्पेंड.. पैसे के लेनदेन के लगे थे आरोप, लाइन हाजिर का आदेश

Archana Tiwari: कटनी की रहने वाली अर्चना ने परिवार को बताया था कि वह राखी पर कटनी आ रही हैं, लेकिन असल में वह वहां पहुंची ही नहीं। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को शुरुआत में शक अपहरण या हादसे पर था लेकिन जल्द ही मामला दूसरा रूप लेने लगा। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया कि जांच में अर्चना के दो दोस्तों शुजालपुर निवासी सारांश और नर्मदापुरम के ड्राइवर तेजेंद्र की भूमिका सामने आई है। सारांश से अर्चना की जान-पहचान इंदौर में पढ़ाई के दौरान हुई थी, जबकि तेजेंद्र अक्सर अर्चना को गाड़ियों में बाहर ले जाता था। योजना के अनुसार अर्चना को साड़ी और कपड़े दिए गए ताकि वह पहचान छुपा सके।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ में 3000 राशन कार्ड निरस्त.. अब BPL के 63 हजार से ज्यादा कार्ड पर नजर, ये बताई जा रही है वजह..

Archana Tiwari: गुमशुदगी की जांच में जीआरपी की 70 सदस्यीय टीम ने 12 से अधिक दिनों तक 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अहम सुराग तब मिला जब कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से यह पता चला कि अर्चना की सारांश नामक युवक से लगातार बात हो रही थी। जब सारांश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पूरी योजना उजागर हो गई। अर्चना ने इटारसी से निकलकर शुजालपुर फिर बुरहानपुर, हैदराबाद, जोधपुर होते हुए दिल्ली का रुख किया। दिल्ली से सारांश के साथ 14 अगस्त को नेपाल चली गईं। ताकि ट्रैकिंग से बचा जा सके अर्चना ने नया फोन और सिम कार्ड भी मध्यप्रदेश से नहीं लिया। सारांश की गिरफ्तारी के बाद जब अर्चना को पता चला कि पुलिस साजिश की तह तक पहुंच चुकी है तो वह नेपाल से भारत लौट आईं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी बॉर्डर से उन्हें सुरक्षित बरामद किया गया और भोपाल लाकर पूछताछ की गई।

Read More : खेत में काम कर रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से वार, इलाज के दौरान हुई मौत, हैरान कर देगी वारदात की वजह 

Archana Tiwari: पूछताछ में अर्चना ने खुलासा किया कि परिवार ने उनकी शादी एक पटवारी से तय कर दी थी और उन पर पढ़ाई छोड़कर शादी की तैयारी करने का दबाव था। लेकिन अर्चना इसके लिए तैयार नहीं थीं। इसलिए उन्होंने गुमशुदगी की झूठी कहानी रच डाली, ताकि शादी टल सके। पूरे मामले में एक पुलिसकर्मी राम तोमर का नाम भी सामने आया था लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है। साथ ही अर्चना ने यह भी साफ किया कि सारांश से उनके प्रेम संबंध नहीं हैं वह सिर्फ एक दोस्त है जिसने उसकी मदद की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।