#IBC24MINDSUMMIT : कांग्रेस हो या ​बीजेपी, देश की राजनीति में सिंधिया महत्वपूर्ण क्यों? IBC24 के महामंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खोला सिंधिया परिवार का राज

#IBC24MINDSUMMIT : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, में नहीं मानता की देश की राजनीति में कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण है।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 09:44 PM IST

#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT : Elon Musk की कंपनी भारत में मोबाइल सेवा शुरू करना चाहती है, क्या इसमें अड़चनें आ रही है? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया क्या है प्लानिंग 

#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से IBC24 एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल ने बड़े और तीखे सवाल किए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ में चर्चा करते हुए कहा कि, में नहीं मानता की देश की राजनीति में कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण है। देश की राजनीति में जनता सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमारे परिवार के लिए पिछले 500 साल से हमारी एक ही प्राथमिकता और संकल्प है और वो है क्षेत्र की जनता और भारत माता की सेवा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, मेरे पूर्वजो ने इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी थी। पानीपत की तीसरी लड़ाई में मकर संक्रांति के दिन 1761 में सिंधिया परिवार 15 वीरों ने अपनी जान गंवाई थी। इस लड़ाई में केवल एक सदस्य बचे थे माध जी महराज वो भी एक पैर से लंगड़े। वो पहले हिंदू राजा थे जिन्होंने दिल्ली लाल किले पर भगवा ध्वज फहराया था, शाह आलम को शिकस्त देने के बाद। सिंधिया परिवार की एक ही मंशा और सोच रही है जो जनता के साथ हमारे हृदय से संबंध है वही हमारी पूँजी है। राजनीति के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारा संबंध जनसेवा और विकास के साथ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp