Publish Date - April 5, 2025 / 04:52 PM IST,
Updated On - April 5, 2025 / 04:52 PM IST
Bhopal Fire News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
राजधानी में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग,
15 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख,
तेज हवा से भड़की आग, ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश,
This browser does not support the video element.
भोपाल: Bhopal Fire News: राजधानी भोपाल के तहसील हुजूर स्थित ग्राम खजूरी कला में रविवार को एक खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
तेज हवा से भड़की आग, ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश
Bhopal Fire News: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेत के पास बिजली की लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी खेत में जा गिरी और सूखी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने जैसे ही आग देखी, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी पानी की बाल्टियाँ और ट्रैक्टरों से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
Bhopal Fire News: कई किलोमीटर तक फैले खेतों में आग को काबू में लाना आसान नहीं था, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग 15 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी थी। घटना से गांव के किसानों में गहरा दुख और निराशा है। उनका कहना है कि यह वही फसल थी जिसे उन्होंने पूरे साल दिन-रात मेहनत करके तैयार किया था, लेकिन एक झटके में सबकुछ खत्म हो गया।
आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। खेत के पास बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी खेत में गिर गई और सूखी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली।
आग कितने समय में फैल गई थी?
तेज हवा के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई, जिससे आसपास के कई खेतों की फसल जलकर राख हो गई। आग ने करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
आग पर काबू कैसे पाया गया?
ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियाँ और ट्रैक्टरों से आग बुझाने की कोशिश की, इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
नुकसान कितना हुआ?
इस घटना में करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
किसानों का क्या कहना है?
किसान अपनी फसल के जलने से बहुत दुखी हैं। उनका कहना है कि यह वही फसल थी, जिसे उन्होंने पूरे साल दिन-रात मेहनत करके तैयार किया था, लेकिन अब वह आग में जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई।