लेडी डॉक्टर की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, जानें किसने लगाया हत्या का आरोप

Bhopal gandhi medical collage lady dr. suicide गांधी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आकांक्षा माहेश्वरी आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने कई गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 04:09 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 04:09 PM IST

insta queen committed suicide

Bhopal gandhi medical collage lady dr. suicide: भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज की सूची में शुमार गांधी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आकांक्षा माहेश्वरी आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों ने कई गंभीर आरोप जीएमसी प्रबंधन पर लगाए और जमकर हंगामा भी हुआ। दरअसल, परिजन मृतका का डेडबॉडी लेने हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। तब परिजनों ने जीएमसी प्रबंधन को खूब खरीखोटी सुनाई साथ ही कहा कि यह आत्म हत्या नहीं बल्कि जीएमसी प्रबंधन द्वारा की गई हत्या है।

कोर्स छोड़ना चाहती थी मृतका

Bhopal gandhi medical collage lady dr. suicide: मृतका के पिता ने कहा कि आकांक्षा को जीएमसी प्रबंधन जमकर प्रताड़ित करता था। 40-40 घंटे तक काम कराया जाता था। खाने-पीने तक को समय नहीं दिया जाता था। यदि छुट्टी मांगी जाती तो और ज्यादा परेशान किया जाता था। आत्महत्या के एक दिन पहले आकांक्षा ने कई खुलासे भी फोन पर किए थे, जिनकी फोन रिकॉर्डिंग भी परिजनों के पास हैं। आकांक्षा ने अपनी मां से कहा था कि वो इतनी परेशान है कि कोर्स को बीच में ही छोड़ना चाहती है। एमबीबीएस डिग्री के आधार पर ही प्रक्टिक्स करना चाहती है।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Bhopal gandhi medical collage lady dr. suicide: प्रबंधन ने कोर्स छोड़ने के लिए 30 लाख जमा करने का भी कहा था और यह राशि जमा करने के लिए भी हम सभी तैयार थे। लेकिन इस तरह से आकांक्षा को मानसिक रूप से तोड़ा गया कि उसने अपनी आत्मलीला ही समाप्त कर ली। आकांक्षा के साथ अन्य जूनियर डॉक्टरों ने ऐसी ही कई परेशानियां उससे बताई थीं। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले जिससे आगे कोई दूसरी आकांक्षा अपनी जिंगदी खत्म करने के लिए सोचे भी न।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें