Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News: Image Sourec | IBC24
भोपाल : Bhopal News : भोपाल पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक नीतश कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जो छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के बाद फरार था। आरोपी साधु का भेष बनाकर कुंभ मेले में छिपा था, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे बिहार के ग्राम अलीपुर से गिरफ्तार कर लिया।
Bhopal News : जनवरी 2025 को भोपाल में 11वीं की छात्रा ने चूहे मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल टीचर की लगातार छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया। आरोपी नीतश कुमार दुबे फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस ने 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस ने आरोपी के बिहार में होने की सूचना मिलने पर उसके घर छापा मारा, लेकिन वह भागकर कुंभ मेले चला गया। पुलिसकर्मी भी साधु का भेष बदलकर कुंभ पहुंचे और वहां आरोपी की तलाश की। आरोपी को जैसे ही पुलिस के आने की खबर लगी, वह बिहार लौट गया। पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर बिहार के ग्राम अलीपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
Bhopal News : भोपाल पुलिस ने आरोपी के ठिकानों की लगातार निगरानी की। बिहार में उसके परिवार से जानकारी जुटाई गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहार के अलीपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तारी की। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। भोपाल पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।