RGPV Corruption Case Update : RGPV भ्रष्टाचार मामले से जुड़ी बड़ी खबर, करोड़ों रुपए के घोटाले का हुआ खुलासा

RGPV Corruption Case Update: 19 करोड़ से ज्यादा रुपये विश्वविद्यालय के निजी खातों में ट्रांसफर करने का खुलासा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 07:36 PM IST

RGPV Corruption Case

RGPV Corruption Case Update : भोपाल। मध्यप्रदेश की RGPV भ्रष्टाचार मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां भ्रष्टाचार में फंसे राजीव गांधी प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार गुप्ता ने इस्तीफा दिया है। एमपी के एक मात्र बड़े शासकीय तकनीकी विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता आई सामने थी। 19 करोड़ से ज्यादा रुपये विश्वविद्यालय के निजी खातों में ट्रांसफर करने का खुलासा हुआ है।

read more : Jyotiraditya Scindia On Bharat Jodo Nyay Yatra : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कसा तंज, इशारों-इशारों में कह डाली ये बड़ी बात 

बता दें कि रजिस्टार समेत वित्त विभाग के कई अधिकारी सस्पेंड किये जा चुके है। सुनील कुमार गुप्ता ने अपना इस्तीफा राजभवन भेजा। बता दें कि पिछले दिनों लापरवाही को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई थी एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

 

दरअसल, इस प्रकरण के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए पिछले माह तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। गठित जांच समिति द्वारा शनिवार को प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत किया गया। जांच प्रतिवेदन के अनुसार 19.48 करोड़ रुपये अनाधिकृत रूप से अपराधिक षड्यंत्र कर निजी खातों में अंतरित करना पाया गया। शासन द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अब प्रकरण में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp