BSP Candidates List 2024
भोपाल: BJP Releases Star Campaigner List मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है और चुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। चुनाव में अपनी जीत तय करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में बसपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
BJP Releases Star Campaigner List जारी सूची के अनुसार बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नाम शामिल किए हैं, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, आनंद कुमार और रामजी गौतम सहित कई दिग्गजों का है। बता दें कि बसपा ने मध्यप्रदेश की आधी से अधिक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।