#FaceToFaceMadhyaPradesh: नए चरण की चुनौती BJP की क्या रणनीति? कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने बदल दिए चुनावी मुद्दे, साफ कर दिए अपने इरादे…
#FaceToFaceMadhyaPradesh: नए चरण की चुनौती BJP की क्या रणनीति? कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने बदल दिए चुनावी मुद्दे...
#FaceToFaceMadhyaPradesh: भोपाल। पहले चरण के नीरस चुनाव प्रचार के बाद दूसरे चरण में सियासी पारा हाई होता दिख रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने न सिर्फ अपनी स्ट्रैटजी बदली है। बल्कि चुनावी मुद्दे भी बदल दिए हैं तो 2024 के आम चुनाव के दूसरे चरण में दोनों दलों की चुनौती क्या है? और उनके आगे की रणनीति क्या है?
Read more: Benefits Of Coconut Water: रोजाना नारियल पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे…
पहले चरण के मतदान के बाद बारी अब दूसरे चरण की है और दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीट पर सबकी नजर है। इस बार मध्यप्रदेश में 2019 की तुलना में पहले चरण की 6 सीटों पर कम मतदान हुआ, जिसे देखते हुए पहले चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने अपनी रणनीति में बदलाव कर इस पर काम करना शुरू भी कर दिया हैं।
एमपी में बीजेपी एप के जरिए हर बूथ की जानकारी जुटा में लगी है तो अगले कुछ दिन सघन जनसंपर्क अभियान। जिसमें पर्चियों का वितरण, डोर-टू-डोर कैंपेनिंग, पीले चावल वितरण कर दूसरे चरण में बीजेपी प्रचार के मैदान में कूद चुकी है। इसके अलावा हर वोटर को कॉल करना हो, या फिर विधायकों से 10% अधिक वोटिंग करवाने का टारगेट देना हो या फिर मंत्रियों को सख्ती से मॉनिटरिंग का निर्देश देकर बीजेपी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इधर कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किए हैं।
कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं को अधिक से अधिक वोटिंग करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ कमजोर बूथ की जानकारी भी कांग्रेस जुटा रही है। लेकिन ऐसा नहीं है कि रणनीति केवल बूथ मैनेजमेंट तक ही सिमटी है। पहले चरण के मतदान तक चुनाव निरस ही दिखा, जिसका असर भी वोटिंग परसेंटेज में नजर आया। लेकिन रविवार को पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कह दिया कि जिसे चुनावी जानकार दूसरे चरण के आक्रमक प्रचार का सियासी सिग्नल मान रहे हैं।
Read more: IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा नया कीर्तिमान, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
#FaceToFaceMadhyaPradesh: तो भाजपा को चुनावी माहौल गरमाने के लिए जिस प्रभावी उत्प्रेरक की जरूरत थी उसे राजस्थान की बांसवाड़ा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने हासिल कर लिया है। तो सवाल ये है कि पीएम मोदी ने कांग्रेस को भाजपा की हिंदुत्व की पसंदीदा पिच पर खेलने के लिए मजबूर कर दिया है? और सवाल ये भी है कि क्या पीएम मोदी की गुगली में कांग्रेस फंस जाएगी या फिर कांग्रेस के पास इसका कोई डिफेंस पता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



