Publish Date - March 7, 2025 / 10:51 AM IST,
Updated On - March 7, 2025 / 10:51 AM IST
State Level Nishad Raj Conference | Image source: MP DPR
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे 1100 जोड़ों को आशीर्वाद,
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक,
भोपाल : CM Mohan Yadav Tour: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वे पंधाना में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में शामिल होंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से 1100 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा।
CM Mohan Yadav Tour: यह योजना असहाय और गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जाती है। विवाह के दौरान राज्य सरकार द्वारा वर-वधू को आर्थिक सहायता और आवश्यक उपहार प्रदान किए जाते हैं। इस योजना से हजारों परिवारों को राहत मिलती है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।