Reported By: Dushyant parashar
,CM Mohan Yadav on CAA
भोपाल। CM Mohan Yadav visit Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज यानी 22 फरवरी को उज्जैन दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर वह इस्कॉन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ग्वालियर के बाद पहली बार उज्जैन में व्यापार मेला लगेगा। जो कि 1 और 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों से बैठक करेंगे।
Read More: #SarkaronIBC24: Kamal Nath के गढ़ में Mohan Yadav का दावा | कहा- कोई आज आएगा, कोई कल आएगा
CM Mohan Yadav visit Ujjain: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ग्वालियर के बाद पहली बार 1 और 2 मार्च तक उज्जैन में लगने वाले व्यापार मेेले में लगने वाले व्यापार मेला और इन्वेस्टर समिट मीट के आयोजन का जायजा लेंगे। इसके साथ ही सीएम यादव इन्वेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारी को लेकर अधिकारियों से बैठक करेंगे। व्यापार मेले और विक्रम उत्सव की तैयारी की जानकारी भी अधिकारियों से मांग सकते हैं।