Shivraj Challenge Priyanka And Kamalnath: “सीएम शिवराज ने ललकार, कहा- सुन लीजिए प्रियंका जी और कमलनाथ जी…” जानें पूरा माजरा

Shivraj Challenge Priyanka And Kamalnath: प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे

  •  
  • Publish Date - October 14, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - October 14, 2023 / 01:16 PM IST

CM Shivraj targeted Priyanka Gandhi

Shivraj Challenge Priyanka And Kamalnath: भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान को अब चंद ही दिन बाकि है। इससे पहले पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है तरह-तरह के आरोप लगा रही है तो उधर बीजेपी भी पीछे पीछे नहीं है। सीएम शिवराज ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ को ललकारते हुए चेताया है।

Shivraj Challenge Priyanka And Kamalnath: सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और कमल नाथ गरीब विरोधी, बहन विरोधी, आदिवासी विरोधी है। प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे। कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया, कांग्रेस ने कभी आदिवासी जननायकों के स्मारक नहीं बनवाए, कांग्रेस ने सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए मूर्तियां लगवाई।

Shivraj Challenge Priyanka And Kamalnath: आगे सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही बैगा, सहरिया, भारिया बहनों के पैसे बंद कर दिए। कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी। कांग्रेस और कमलनाथ ने आदिवासियों को जूते चप्पल देना बंद कर दिए जो भाजपा सरकार देती थी। जब कोई आदिवासी के पैर में कांटा चुभता है तो वह कांटा हमारे कलेजे में चुभता है। अब हम आदिवासियों के पांव में जूते चप्पल पहना रहे हैं तो उनके कलेजे में तकलीफ हो रही है। कांग्रेस और कमल नाथ ने जूते,चप्पल, पानी की कुप्पी, साड़ी देना बंद करी थी। प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे।

ये भी पढ़ें- CM Shivraj On Congress: कांग्रेस ने कर ली लाडली बहना योजना को बंद करने की पूरी तैयारी, सीएम शिवराज का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Schools Closed: छुट्टियों का हो गया ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, एग्जाम हुए कैंसिल, जानें वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक