MP Corona Virus Update: फिर हुई कोरोना की वापसी! नए वेरियंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Corona Virus Update: फिर हुई कोरोना की वापसी! नए वेरियंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 03:55 PM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 03:55 PM IST

CG Corona Case/ Image Credit: IBC24 File

भोपाल। MP Corona Virus Update: कोरोना के नए वेरिएंट के चीन अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब भारत में भी इस नए वेरिएंट जे एन 1 का खतरा मंडरा रहा है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए अलर्ट जारी किया है। केंद्र से मिले निर्देशों के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रहने के लिए कहा है। राजधानी भोपाल के जिला चिकित्सालय में मॉकड्रिल की गई जिसमें बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया।

Read More: CG Assembly Winter Session: ‘बोनस देने पर केंद्र सरकार ने लगाई पाबंदी’, अनुपूरक बजट पर पूर्व CM भूपेश बघेल का बयान 

MP Corona Virus Update: वहीं अस्पताल में एक वार्ड को कोरोना वार्ड में तब्दील करते हुए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की पूर्ति देखी गई, वहीं दवाइयों का स्टॉक, स्टाफ की जानकारी भी ली गई। गौरतलब है कि इंदौर और जबलपुर में कोरोना के नए वैरिएंट JN -1के मरीज पाए जाने के बाद केंद्र सरकार और राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के खतरे को लेकर स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं, वहीं सभी अस्पतालों एवं जिला प्रशासन को संक्रमण के मद्देनजर संक्रमण से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp