South Goa MP Francisco Sardinha
भोपाल। लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। बता दें प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में दल-बदल का सिलसिला और बढ़ने लगा है। इसी बीच दमोह और कटनी में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले जोरदार झटका लगा है।
बता दें कि कांग्रेस नेता बाबूलाल यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद जिला पंचायत के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष-सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रंजीता गौरव पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह, शिवचरण पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह, पूर्व जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि आज कांग्रेस नेता बाबूलाल यादव अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन्हें सदस्यता दिलाई है।