Free Laptop For Students | Source : IBC24 File Photo
Cyber Tehsil: भोपाल। मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां तहसील अब साइबर में तब्दील कर दी गई हैं। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे दतिया, डिंडौरी जिलों में लागू किया गया था। जब सिस्टम सही पाया तो अब इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय़ लिया गया है। पहले चरण में सागर समेत अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। साइबर तहसील का फायदा यह होगा कि अविवादित नामांतरण के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। साथ ही अविवादित नामांतरण के प्रकरण का तेजी के साथ निराकरण होगा।
ये भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में धर्म गुरु के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते है आवेदन
Cyber Tehsil: इसमें क्रेता और विक्रेता को नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन उपस्थित होकर मामले सुलझाए जा सकेंगे। इसी तरह खनिज के अवैध खनन से जुड़े मामलों में अब राजस्व की जगह खनिज विभाग कार्रवाई करेगा। मंत्री ने बताया कि राजस्व विभाग में ऐसे ही कई ओर बड़े निर्णय प्रदेश स्तर पर लिए जाएंगे। इतना ही नहीं आगामी समय में इसकी सुनवाई भी ऑनलाइन हो सकती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें