Delhi Terror Funding: 10 suspects held in Bhopal in NIA raid released
भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को तड़के 4 बजे भोपाल में 10 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस छापामार कार्रवाई के दौरान 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें जहांगीराबाद इलाके से महिला और उसके देवर को भी NIA ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि लंबी पूछताछ के बाद उन संदिग्धों को देर रात छोड़ दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि संदिग्धों से पूछताछ में दिल्ली टेरर फंडिंग के आरोपियों से बातचीत के सबूत मिले हैं। ये सबूत NIA को संदिग्धों के मोबाइल में मिले नम्बरों से मिले हैं। फिलहाल ATS और पुलिस को इनकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, संदिग्धों के मोबाइल जब्त कर NIA टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें